Monday, 29 June 2020

एप्पल जल्द ही लॉन्च करेगा 10.8 इंच आईपैड, 8.5 इंच आईपैड मिनी, ये होंगे फीचर्स


एप्पल कथित तौर पर अपने आईपैड्स को दो नए वेरिएंट्स लॉन्च करने की तैयारी में है। टेक कम्पनी इस साल के अंत तक 10.8 इंच आईपैड और 20121 में 8.5 इंच आईपैड मिनी लॉन्च करने की तैयारी में है।

मशहूर एप्पल एनालिस्ट मिंग ची कू के मुताबिक 10.8 इंच आईपैड मौजूदा 10.2 इंच मॉडल या फिर 10.5 इंच आईपैड एअर की जगह लेगा। मैकरियूमर्स की रिपोर्ट के अनुसार 8.5 इंच आईपैड मिनी कम्पनी का बिल्कुल नया उत्पाद होगा।

कू के मुताबिक एप्पल 10.8 इंच आईपैड, 8.5 इंच आईपैड मिनी में 20 वॉट पावर एडाप्टर का उपयोग करेगा।


from Fir Post https://ift.tt/31p5Nq7

No comments:

Post a Comment