तंत्र-मन्त्र से हर समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है। लाल मिर्च का जितना उपयोग खाने में किया जाता है लगभग उतना ही तंत्र, नजर, टोटके और क्रियाओं में किया जाता है। आइए जानते हैं लाल मिर्च के चार ऐसे ही सटीक उपाय, जो आपको हर विपदा से बचाएंगे।
अपनाएं लाल मिर्च के ये टोटके:
# एक कपड़े में पांच सूखे लाल मिर्च को बांधकर अपने बिस्तर के नीचे रखिए, ऐसा करने से आपकी सेहत कभी भी खराब नहीं होगी।
# अगर किसी बच्चे को नजर लग गई है तो लाल मिर्च इससे बचाने के लिए कारगर साबित होगी। लाल मिर्च लें और नजर से पीड़ित व्यक्ति की इससे 7 बार उल्टे क्रम से नजर उतारे। नजर उतारकर मिर्च को जलते हुए चूल्हे पर रखकर जला दें।
# अगर काम में बाधा आ रही है तो मिर्च का उपाय आपके लिए कारगर साबित होगा। एक लाल मिर्च के 21 दाने लेकर उन्हें एक लोटे या जग में पानी भरकर डाल दें। अब इस पानी को अपने ऊपर से सात बार उसारा करके या घर के बाहर सड़क पर फेंक दें।
# घर में बरकत के लिए एक रुमाल में 7 लाल मिर्च को बांधकर वहां रखिए जहां आप अपने पैसे रखते हैं।
from Fir Post http://bit.ly/2G1XYw6


No comments:
Post a Comment