Friday, 18 January 2019

अम्बानी वेडिंग में सोनम कपूर ने अपने लहंगे पर क्यों लिखवाया ये...


फैशन आइकॉन बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर आए दिन अपने बेहतरीन ड्रेसिंग सेंस को लेकर चर्चा में रहती हैं। हर बार ही ये अपने अनोखे स्टाइल के लिए जानी जाती है। हाल ही में सोनम कपूर ईशा अम्बानी की शादी में नज़र आई जहां उन्होंने पिंक कलर का ड्रेस पहना हुआ था। हमेशा ही चर्चा में रहने वाली एक्ट्रेस इतनी बड़ी शादी में किस तरह का लुक लेकर आई।


उन्होंने पिंक कलर का लहंगा ड्रेस पहनी हुई है और उस पर उनका नाम भी लिखा हुआ है। उनका नाम लिखा हुआ है वहां तक तो ठीक था लेकिन इसके अलावा और भी कई बातें लिखी हुई हैं जिसके बारे में आपको बता दें, सोनम कपूर का यह लहंगा काफी अलग है।


इसका कारण है उनके लहंगा में लिखा उनका नाम 'SONAM' इतना ही नहीं उनके दुपट्टे में भी कुछ शब्द लिए हुए है। वह शब्द है 'Everything is AK-OK', और ड्रेसिंग स्टाइल की बात करे तो इस बार सोनम का ये लुक कोई खास रंग नहीं दिखा पाई।


सोनम कपूर के लुक की बात करें तो उन्होंने डार्क पिंक कलर के लहंगा चुनरी में नजर आ रही है। इसके साथ ही गले में हैवी नेकलेस के साथ माथे में मांग बेदी और ईयररिंग्स उनपर काफी जच रही है। लहंगा की बात करे तो अनामिका खन्ना के कलेक्शन में से एक है।



from Fir Post http://bit.ly/2VXNAep

No comments:

Post a Comment