ज्योतिष में केवल हथेली पर बनने वाली रेखाओं और निशानों से व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य की बातें मालूम हो सकती हैं। व्यक्तियों के पैर के तलवे को देखकर भी उसे भविष्य के बारे में बहुत कुछ जाना जा सकता हैं। वही समुद्रशास्त्र में पैर के तलवों को लेकर बहुत ही बातें बताई गयी हैं। तो आज हम आपको उन्ही के बारे में बातने जा रहे हैं आइए जानते हैं कि वो कौन सी बातें हैं।
जीवन से जुड़े कई राज:
समुद्र शास्त्रों के मुताबिक जिन व्यक्तियों के पैरों के तलवे काले होते हैं उन्हें जीवन में अक्सर धन की कमी बनी रही रहती हैं वही ऐसे व्यक्ति बीमारी और संतान संबंधी परेशानियों से भी घिरे रहते हैं।
एक ऐसी रेखा जो एड़ी से निकलकर अंगूठे के बीच तक पहुंच रही है तो ऐसी रेखा को धन के मामले में बहुत ही शुभ और फलदायी माना जाता हैं।
अगर किसी व्यक्ति के पैर की उंगलियों के बीच खाली जगहें दिखाई देती हो तो आपको धन संभालकर खर्च करना चाहिए क्योंकि इन्हें जीवन में कई बार धन संबंधी समस्याओं से जूझना पड़ सकता हैं।
अगर आपके पैर का तलवा सपाट हैं यानी की तलवे में गड्ढा नहीं हैं तो इसका यह अर्थ हैं,कि आप बहुत ही खुल विचारों वाले और महत्वकांक्षी व्यक्ति हैं।
from Fir Post http://bit.ly/2Z60KqZ
No comments:
Post a Comment