Saturday, 25 May 2019

ज्योतिष: शादीशुदा महिलाओं को कभी नहीं पहननी चाहिए ये चीज़ें


शादी होने के बाद महिलाओं के जीवन में कई बदलाव आ जाते है। महिलाएं अपने सुहाग के लिए कई व्रत करती है। इसी के साथ लोग वास्तु दोष या वास्तु शास्त्र पर खूब विश्वास करते हैं और महिलाओं के बारे में ऐसी कई बातें लिखी हुईं हैं जो उन्हें नहीं करना चाहिए तो आज हम आपको बताते हैं कि ऐसी कौन सी चीज़े हैं जिन्हे शादीशुदा महिलाओं के पहनने पर उन्हें नुकसान हो सकता है।

नहीं पहननी चाहिए ये चीजें:

शादीशुदा महिलाओं को कभी भी सफ़ेद साड़ी नहीं पहननी चाहिए, क्योंकि सुहागिन महिलाओं का सफ़ेद साड़ी पहनना अशुभ माना जाता हैं। इसी के साथ इस साड़ी को विधवा महिला का प्रतीक माना जाता हैं।

कभी भी पैरों में सोने से बनी कोई चीज नहीं पहननी चाहिए क्योंकि सोने को कुबेर देवता का प्रतीक माना जाता हैं और यदि आप सोने के पायल या बिछिया पहनती हैं तो आपसे कुबेर देवता नाराज हो जाते हैं।

चूड़ी भी सुहाग का प्रतीक होती हैं और यह सुहागिन महिलाओं का एक शृंगार होती है लेकिन कभी भी सुहागिन महिलाओं को हाथों में काले रंग की चुड़ियाँ नहीं पहनना चाहिए क्योंकि इससे उनके सुहाग को खतरा होता है।



from Fir Post http://bit.ly/2K43U9H

No comments:

Post a Comment