Saturday, 25 May 2019

क्या अब काँग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफ़ा देंगे राहुल गाँधी, जानें पूरी सच्चाई


हाल ही में लोकसभा चुनाव में काँग्रेस मिली करारी हार के बाद कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक चल रही है। बैठक से पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस्तीफे की इच्छा जताई थी। इस पर राहुल को पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी और मनमोहन सिंह ने समझाया है। पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने कहा है कि हार जीत तो लगी रहती है, इस्तीफे की आवश्यकता नहीं है।

राहुल ने कही थी इस्तीफे की मांग:

सूत्रों के अनुसार, 23 मई को राहुल ने UPA चेयरपर्सन सोनिया गांधी से इस्तीफा देने की बात कही थी। इस पर सोनिया गाँधी ने राहुल से कांग्रेस वर्किंग कमेटी में अपनी बात रखने के लिए कहा था। आज राहुल कांग्रेस प्रमुख के पद से इस्तीफा देना चाहते थे, किन्तु बैठक से पहले प्रियंका गांधी और मनमोहन सिंह ने राहुल गाँधी को समझाया।

ये लोग है बैठक में शामिल:

इस हार पर चर्चा करने के लिए कांग्रेस के दिग्गज एकत्रित हुए हैं। इस बैठक में शामिल होने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी, कांग्रेस पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, मल्लिकार्जुन खड़गे, गुलाम नबी आजाद, पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह भी पहुंच गए हैं।



from Fir Post http://bit.ly/2WotMDS

No comments:

Post a Comment