Saturday, 25 May 2019

OMG !! एक लव लेटर की नीलामी के लिए करोड़ों में लगी बोली, क्या था इसमें खास


प्यार की कोई कीमत नहीं होती है। इसे पैसों से नहीं खरीदा जा सकता है। फ्रांस के नेपोलियन बोनापार्ट द्वारा अपनी पत्नी जोसेफिन को लिखे गये तीन प्रेम पत्र कुल 5,13,000 यूरो (575,000 अमेरिकी डॉलर) में नीलाम किए गए। तीनों पत्र 1796 और 1804 के बीच में लिखे गये थे। ड्रोउट नीलामी घर ने यह जानकारी दी है।

बोनापार्ट ने खत में लिखी थी खास बातें

1796 में इटली अभियान के दौरान लिखे गये एक पत्र में फ्रांस के बोनापार्ट ने कहा, ‘‘मेरी प्यारी दोस्त आपकी ओर से हमें कोई पत्र नहीं मिला। जरूर कुछ खास चल रहा है इसलिए आप अपने पति को भूल गई हैं। हालांकि, काम और बेहद थकावट के बीच में केवल और केवल आपकी याद आती है।’’

दुलर्भ इनिग्मा एन्क्रिप्शन मशीन भी हुई नीलाम

फ्रेंच एडर और एगुट्स हाउसों की ओर से ऐतिहासिक थीम पर आधारित नीलामी में एक दुलर्भ इनिग्मा एन्क्रिप्शन मशीन को भी शामिल किया गया था जिसका इस्तेमाल नाजी जर्मनी ने द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान किया था। इसकी नीलामी 48,100 यूरो में हुई।



from Fir Post http://bit.ly/2JZVjow

No comments:

Post a Comment