हर लड़की के मन में अपने लाइफ पार्टनर को लेकर बहुत से उम्मीदें और सपने होते हैं। जिसके लिए उनकी खवाहिश होती है की उनका दूल्हा उन्हें पूरा करें। और हर रात लड़की अपने मन में अपने होने वाले दूल्हे के लिए एक आशा और बहुत से सपने संजोने लगती है। और यह बातें किसी से शेयर भी नहीं करती है, और करती भी हैं तो सिर्फ उनसे जो उनके दिल के बहुत करीब होते हैं।
पार्टनर से क्या चाहती है लड़कियां:
हर लड़की अपने पार्टनर से यह चाहती है की वो पैसे वाला होना चाहिए ताकि वो लड़की की सभी इच्छाओं को पूरा कर सके।
ज्यादातर लड़कियों की यह आदत होती है की वो आसानी से अपने दिल की बात किसी के साथ शेयर नहीं करती है, लेकिन वो अपने दूल्हे से यह उम्मीद रखती है कि उनका पार्टनर उनके चेहरे को देखकर ही उनके मन का हाल बता दें, और बिना कहे उनकी हर बात को समझ ले।
आज कल की लड़कियों से यदि पूछा जाए की उन का दूल्हा कैसा होना चाहिए तो उनके मुँह से पहली बात यही निकलती है, की उनका पार्टनर ऐसा होना चाहिए जो उनपर किसी तरह की पाबंदी न लगाएं।
लडकियां बहुत ही भावुक होती है ऐसे में वो अपने पार्टनर से यह भी चाहती हैं की उनका पार्टनर हमेशा उनकी भावनाओं को समझें और उनका साथ दें। ताकि उन्हें हमेशा महसूस हो की कोई ऐसा है जो हर कदम, हर पल उनके साथ है।
from Fir Post https://ift.tt/2KCquX0
No comments:
Post a Comment