हमारे यहां अक्सर बूढ़े बुजुर्ग ये बात बताते हैं कि बिच्छू के काटने के बाद कपड़े से कसकर बांधने से जहर नहीं फैलता है। जबकि ये बिल्कुल गलत है ऐसा करना खतरनाक होता है। ऐसा करने से शरीर में खून का बहाव रुक जाता है और लकवा मारने की संभावना बढ़ जाती है।
ध्यान रहे कि जिस जगह पर बिच्छू ने काटा है उस जगह को अच्छी तरह से पानी से धोना चाहिए और डॉक्टर ते पास जाकर तुरंत इलाज कराना चाहिए। अगर आपने तुरंत इलाज ना किया और दवा ना ली तो आपके शरीर में इंफेक्शन भी हो सकता है।
पुरानी प्रथा चली आ रही है कि हम सांप या बिच्छू के काटने पर अस्पताल ना जाकर किसी ओझा या बाबा के पास जाकर झड़ाते है। जिससे कभी-कभी मरीज की मौत भी हो जाती है। इसलिए सीधे अस्पताल जाना चाहिए।
अगर आपको बिच्छू ने काट लिया है तो Silicea 200 नाम की दवा का इस्तेमाल करें। इसको काटे हुए जगह पर लगाने से तुरंत आराम मिल जाती है।
from Rochak Post https://ift.tt/2Mmw4ic
No comments:
Post a Comment