गुजरात के मेहसाणा जिले में स्थित एक छोटे से गांव में कई ऐसे आवारा कुत्ते हैं जो करोड़पति हैं। बताया जाता है कि 'माढ की पाटी कुतरिया ट्रस्ट नामक संस्था ने कुत्तों की देखभाल और उनकी भलाई के लिए 21 बीघा से ज्यादा दान में मिली जमीन को कुत्तों के नाम कर दी।चूंकि यहां बाईपास रोड़ है इसलिए जमीन की कीमत करीब 3.5 करोड़ रुपये प्रति बीघा है। ट्रस्ट के पास करीब 70 कुत्ते हैं। ऐसे में लगभग हर डॉगी के हिस्से करीब 1 करोड़ रुपये की संपत्ति है।
कुत्तों के नाम पर इतनी प्रॉपर्टी होने की वजह से कोई इन्हें नुकसान नहीं पहुंचाता है। वहीं ट्रस्ट की ओर से इनका काफी ध्यान रखा जाता है। इन्हें अच्छा खाना दिया जाता है। साथ ही सारी फरमाइश पूरी की जाती है। लोग ट्रस्ट को अपनी जमीन या खेत दान में देते हैं। कुछ जमीनों पर दुकान आदि बना दिए गए हैं। इससे होने वाली आय से कुत्तों के लिए भोजन की व्यवस्था की जाती है।
from Rochak Post https://ift.tt/2SWU2mo
No comments:
Post a Comment