1. एयरफोर्स वन बोइंग 747-200बी श्रेणी का विमान है। लेकिन ये बोइंग के नियमित यात्री विमान से इतर हवा में ईंधन भर सकता है।
2. व्हाइट हाउस की वेबसाइट के मुताबिक इस विमान का "दायरा असीमित" है। ये राष्ट्रपति को दुनिया के हर कोने में ले जाने में सक्षम है।
3. एयरफोर्स वन में अत्याधुनिक सुरक्षित संचार उपकरण दिए गए हैं. ये अमेरिका में हमला होने की सूरत में विमान को मोबाइल कमांड सेंटर की तरह उपयोग किया जा सकता है।
4. 4,000 वर्ग फीट आंतरिक स्पेस वाले इस विमान में एक समय में सौ लोगों के खाना बन सकता है। इसके अलावा इसमें राष्ट्रपति के साथ आने वालों के लिए कमरे भी बने हैं।
5. एयरफोर्स वन पर यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका लिखा है।
6. एयर फोर्स वन 965 किमी प्रति घंटे की स्पीड से उड़ सकता है। साथ ही इसमें सर्जरी और मेडिकल की तमाम सुविधाएं मौजूद हैं।
7. एयर फोर्स वन विमान 70 मीटर लंबा है।इस विमान को हवा में उड़ान भरते होटल की तरह है।
8. एयर फोर्स वन का संचालन एयरलिफ्ट ग्रुप करते हैं। साथ ही वो इसके रख रखाव पर भी ध्यान देते है।
9. 1962 में निर्मित एयरफोर्स वन में उड़ान भरने वाले राष्ट्रपति जॉन एफ केनेडी पहले राष्ट्रपति थे।
10. एयर फोर्स वन में ऑपरेटिंग टेबल भी है और राष्ट्रपति के ब्लड ग्रुप से मैच करता हुआ ब्लड भी रेफ्रीजरेटर में रखा गया है।
from Rochak Post https://ift.tt/2wrUNLb
No comments:
Post a Comment