1. डर सबको लगता हैं पर हर किसी की वजह अलग-अलग होती हैं लेकिन इसका इलाज एक ही होता है, वो हैं गले लग जाना। जब आपके पार्टनर को किसी बात से डर लगे तो तुरंत उसे गले लगा ले तो एकदम से उसका डर जैसे कहीं गायब हो जायेगा और वो अपने आप को बिलकुल सुरक्षित महसूस करेगा।
2. एक झप्पी ऑक्सीटॉसिन के लेवल को बढा देती है जो अकेलेपन, अलगाव और गुस्से को झट से दूर करता है। बहुत देर तक किसी को गले लगाकर रखने से सिरोटोनिन बढ़ता है जो मूड को अच्छा करके खुशी का एहसास कराता है।
3. पतिपत्नी का एकदूसरे के प्रति अपने प्यार का प्रदर्शन का तरीका है प्यार की झप्पी, जिस का अर्थ होता है कि तुम मुझे सब से प्यारे हो। प्यार की झप्पी देते समय यह हरगिज न सोचें कि आप कहां हैं किस के सामने हैं।
4. झप्पी देने से आत्म सम्मान भी बढ़ता है। हर कोई खुद को चाहता है कि उसे ढेर सारा प्यार और केयर मिले। उसको हमेशा खास होने का एहसास कराया जाए।
5. विवाह के कुछ वर्षों बाद जब घर व औफिस की जिम्मेदारियों के बीच पतिपत्नी के रिश्तों में बोझिलता आ जाती है, तो ऐसे में प्यार की झप्पी पुराने दिनों की यादों को ताजा करती है और पतिपत्नी के प्यार में रोमांस का तड़का लगाती है।
from Rochak Post https://ift.tt/32fa6CW
No comments:
Post a Comment