अभिनेत्री मौनी रॉय और अभिनेता वरुण शर्मा व सनी सिंह एक होली स्पेशल गीत में नजर आएंगे। इसे मीका सिंह और अभिनव शेखर ने गाया है। अभिनव ने कहा, "यह गाना वाकई में मेरे लिए खास है। मैं होली के लिए हमेशा से ही कुछ नया बनाना चाहता था।
मीका पाजी और रेमो सर के साथ काम करने का अनुभव शानदार रहा।" संजय कुकरेजा द्वारा निर्मित इस गाने के वीडियो को रेमो डिसूजा ने निर्देशित किया है। इसे बीलाइव म्यूजिक पर रिलीज किया जाएगा।
इस गाने को संगीत आदित्य देव ने दिया है और अभी तक इसे टाइटल नहीं दिया गया है।
from Fir Post https://ift.tt/37UEVxN
No comments:
Post a Comment