Monday, 24 February 2020

स्वास्थ्य के लिहाज से हाथ मिलाने से बेहतर होता है नमस्कार करना, जानें फायदा


ब्रिटेन में हुए एक शोध में पाया गया है कि अगर हाथ मिलाने की जगह हम एक दूसरे से नमस्कार करें तो संक्रमण को दस गुना कम किया जा सकता है। मेडिकल रिसर्च काउंसिल संस्थान के शोधकर्ताओं का कहना है कि लोगों के स्वास्थ्य के लिहाज से यह एक अहम शोध साबित होगा।


जब दो लोग आपस में हाथ मिलाते हैं तो उनके शरीर की तरंगें एक दूसरे की अंगुलियों के माध्यम से शरीर में प्रसारित हो जाती हैं। ऐसे में यदि किसी व्यक्ति के शरीर में अधिक नकारात्मक तरंगे होंगी तो वे दूसरे व्यक्ति के शरीर में पहुंच सकती हैं।


शाेध में यह भी कहा गया है कि नमस्कार करने से व्यक्ति संक्रमण से दूर तो रहता ही है, साथ ही हाथों को जोड़ने की मुद्रा से एक्यूप्रेशर बिंदु आपस में मिलते हैं जिसके कारण इन बिंदुओं पर दबाव पड़ता है। इसका सीधा प्रभाव हमारी आंख, कान व दिमाग पर पड़ता है।


from Rochak Post https://ift.tt/2veqh7g

1 comment:

  1. Easy "water hack" burns 2 lbs OVERNIGHT

    Over 160000 women and men are losing weight with a simple and SECRET "water hack" to drop 1-2lbs each night in their sleep.

    It is easy and it works every time.

    You can do it yourself by following these easy steps:

    1) Go grab a glass and fill it up with water half full

    2) And now do this crazy HACK

    and you'll become 1-2lbs lighter when you wake up!

    ReplyDelete