Monday 24 February 2020

भारत में जल्द ही लांच होगा शाओमी एमआई मिक्स अल्फा स्मार्टफोन


शाओमी के आधिकारिक इंडियन पेज के माध्यम से कहा गया है कि चाइना के बाद अब एमआई मिक्स अल्फा शायद भारत में भी जल्द कदम रखेगा। न्यूज पोर्टल जीएसएम एरिना ने अपनी हाल की रिपोर्ट में कहा, अभी तक इसकी आधिकारिक लॉन्च की घोषणा नहीं की गई है। शाओमी ने पिछले साल सितंबर माह में एमआई मिक्स अल्फा स्मार्टफोन मार्केट में उतारा था और इसके यूनिक डिजाइन ने सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया था।

स्पेसिफिकेशन:

एमआई मिक्स अल्फा स्मार्टफोन फोन के चारोंओर डिस्प्ले के साथ आता है और यह पूरी तरह से एक ग्लास फोन है। स्पेसिफिकेशन की बात करें तो डिवाइस में 7.92 इंच का फ्लेक्सिबल ओलेड स्क्रीन है। साथ ही यह 2088 गुणा 2250 पिक्सल का रिजोल्यूशन देता है।

स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्लस सहित 12 जीबी रैम है। सॉफ्टवेयर की बात करें तो एमआई मिक्स अल्फा में एमआईयूआई अल्फा ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है। हालांकि, एमआई मिक्स अल्फा में सेल्फी कैमरा नहीं है।


from Fir Post https://ift.tt/32mfJPD

No comments:

Post a Comment