शराब पीना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक जरूर होता है। लेकिन इसका उपयोग शरीर के लिए और ब्यूटी के लिए किया जाये तो ये बहुत फायदे पहुंचता है। अल्कोहल से अगर आप मसाज करते हैं ये आपकी स्किन के लिए बहुत फायदेमंद है साथ ही इससे आपकी खुस्बूरति भी निखरती है।
एल्कोहल मसाज के बेहतरीन फायदे:
शारीरिक मेहनत के बाद होने वाले मांसपेशियों के दर्द में एल्कोहल की मसाज काफी फायदेमंद होती है। इसे दर्द वाले हिस्से में मसाज कर घंटे भर तक यूं लगे रहने दें, और फिर धो लें।
त्वचा व नाखूनों पर पनपने वाले किसी भी तरह के फंगस पर यह बेहद असरदार है। इसे रूई के फोहे में डूबोकर संबंधित स्थान पर लगाएं और सूखने तक यूंही रहने दीजिए।
हल्की फुल्की खरोंच या घाव पर एल्कोहल का प्रयोग कर उसे जल्दी ठीक किया जा सकता है। यह संबंधित स्थान पर एंटीबायोटिक की तरह असर करेगा और जल्दी ठीक करने में मदद करेगा।
सिर्फ त्वचा के लिए नहीं बल्कि बालों में भी इसकी मसाज करने का फायदा मिल सकता है। बीयर का इस्तेमाल तो बालों को मुलायम और चमकदार बनाने के लिए किया ही जाता है।
गर्माहट के लिए भी एल्कोहल की मसाज बेहद लाभदायक है। इसकी मसाज करने के बाद आप खुद त्वचा में गर्माहट महसूस करेंगे।
from Fir Post https://ift.tt/2wlkmy6
No comments:
Post a Comment