Sunday, 22 March 2020

अब प्राइवेट लैब्स भी कर सकेंगी कोरोना वायरस का टेस्ट, जानिए कितने पैसे लगेंगे


वैश्विक महामारी बन चुकी कोरोना वायरस से अब तक 10 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। भारत में भी ये वायरस से अपने पैर पसार रहा है। देश में 300 से अधिक लोगों में इस वायरस की पुष्टि की जा चुकी है। ऐसे में इस वायरस के प्रकोप को कम करने के लिए सरकार और स्वास्थ्य अधिकारी हर संभव कोशिश कर रहे हैं।


इस वायरस को हराने के लिए लोग आज जनता कर्फ्यू का भी पालन कर रहे हैं। हालांकि, देश में कोरोना वायरस की जांच के लिए तय किए सरकारी लैब्स काफी नहीं हैं। पर प्राइवेट लैब में भी कोरोना वायरस से जुड़े जांच होंगे, हालांकि इसके लिए आपको अपनी जेब भी ढ़ीली करनी पड़ेगी। आइए जानते हैं जांच कराने में कितने लगेंगे पैसे।


‘पीआईबी इंडिया’ की एक रिपोर्ट की मानें तो कोरोना वायरस की जांच के लिए लैब्स की कमी को देखते हुए ये निर्णय लिया गया है कि अब प्राइवेट लैब में भी लोग इस वायरस से पीड़ित हैं या नहीं, ये पता लगाया जाएगा। वैसे तो ICMR ने निजी लैब से आग्रह किया है कि वो कोरोना वायरस का परीक्षण मुफ्त या रियायती दर पर करें लेकिन प्राप्त जानकारी के अनुसार, निजी लैब में जांच कराने पर ज्यादा से ज्यादा साढ़े 4 हजार लगेंगे। इसमें संदिग्ध मामलों से जुड़े टेस्ट के 1500 रुपये लगेंगे जबकि कंफर्मेशन टेस्ट की फीस अलग से 3 हजार तय की गई है।


from Rochak Post https://ift.tt/2QBfmw2

No comments:

Post a Comment