भारतीय न. वन कॉमेडियन कपिल शर्मा का शो देश-विदेश के लोगों का फेवरेट है। जहां बहुत से फैंस दूर-दूर से इस शो को देखने मुंबई जाते हैं तो वहीं लाखों-करोड़ों लोग इसे अपने टीवी पर हर वीकेंड देखते हैं। ऐसे में सभी के मन में एक सवाल हमेशा रहता है और वो ये कि शो की शूटिंग कैसे होती है और पर्दे के पीछे स्टार्स कैसे रहते हैं।
ऐसे होती है शो की शूटिंग:
इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें आप शो की जज अर्चना पूरण सिंह को द कपिल शर्मा शो के स्टेज पर घूमते, मेहमानों से मिलते और बातचीत करते देख सकते हैं। ये वीडियो होली वाली एपिसोड का है जब एक्ट्रेस काजोल अपनी जो-स्टार्स शिवानी, यश्विनी और श्रुति हासन संग अपनी शार्ट फिल्म देवी के प्रमोशन के लिए आई थीं।
इस मौके पर अर्चना पूरण सिंह वीडियो में फैंस को दिखा रही हैं कि कैसे सेट पर एक छोटा सा मंदिर है। कैसे वे एक छोटी-संकरी सी गली से निकलकर स्टेज पर जाती हैं। कैसे वे फैंस से बातचीत करती हैं और शो पर आने वाले मेहमानों के साथ समय बिताती हैं।
from Fir Post https://ift.tt/3aFvwvP
No comments:
Post a Comment