Tuesday, 10 March 2020

एक तरफ विर्जिनिटी खोने का डर तो दूसरी तरफ सेक्स की तलप, काम आएगी ये टिप्स


आजकल हम कह सकते हैं कि सेक्स कॉमन हो चुका है और शादी के पहले सेक्स की बात करें कई लोगों को अपनी विर्जिनिटी के लिए चिंतित रहते हैं लेकिन आज हम आपको एक तरीका बताने जा रहे हैं कि जिससे आप विर्जिनिटी खोये बिना भी सेक्स को एन्जॉय कर सकते हैं। शादी के पहले विर्जिनिटी का ध्यान रखना सभी के लिए चिंता का विषय होता है लेकिन आप ड्राय सेक्स कर सकते हैं जिससे आप निश्चिन्त रहेंगे।

विर्जिनिटी खोये बिना सेक्स:

इसमें आप तो चरमसुख तक पहुँच जाएंगे पर आपके पार्टनर को यह चरमसुख पहुँचाना आपके लिए थोड़ा मुश्किल हो सकता है। अगर आप ड्राय सेक्स करना चाहते हैं तो आपके पार्टनर से खुलकर बात करें क्योंकि महिलाएं ऑर्गैज़्म तक नहीं पहुंच पाती हैं और पुरुष ब्लो जॉब से आसानी से ऑर्गैज़्म तक पहुंच जाते हैं।


महिला पार्टनर को क्लाइमेक्स तक पहुंचाने के लिए उनके क्लिटरिस के साथ फोलप्ले करें इससे आपकी महिला पार्टनर ख़ुशी-ख़ुशी ऑर्गेज़्म तक पहुँच जाएगी।

इस दौरान आप अपने अंतर्वस्त्र ना उतारे जब भी ड्राय सेक्स करें। ऐसा क्योंकि फ्लूइड जब डिसचार्ज हो तो वो वजाइना में ना जाए।




from Fir Post https://ift.tt/2TPj5XE

No comments:

Post a Comment