Monday, 9 March 2020

रोमांटिक जीवन में क्या है प्रेम के प्रतीक गुलाब के रंग का मतलब, जानिए


अक्सर अपनी प्रेमिका को प्रपोज करने के लिए लोग गुलाब के फूल की ही क्यों प्रयोग करते हैं। नहीं जानते तो अब जान लीजिए। गुलाब प्रेम का प्रतीक ही नहीं फूलों का राजा भी है। लाल, पीले, गुलाबी, सफेद और न जाने कितने ही रंगों में खिलने वाला यह फूल अपने आप में बेहद ही खास है। अपनी मनमोहक खुशबू और दिल में बस जाने वाली खूबसूरती के कारण ही गुलाब फूलों का राजा कहलाता है।

क्या कहते है गुलाब के ये रंग:

# सफेद गुलाब -शुद्धता, मासूमियत और बिना शर्त प्यार को दर्शाता है।

# पीला गुलाब - दोस्ती व खुशी का इजहार करता है।


# गुलाबी गुलाब - कोमलता, दोस्ती, नम्रता, कृतज्ञता के साथ ही एक नए रिश्ते की शुरुआत का भी प्रतीक है।

# नारंगी गुलाब  - मोह व उत्साह को दर्शाता है।

# लाल गुलाब  - सच्चे प्यार का प्रतीक है लाल गुलाब।




from Fir Post https://ift.tt/3cMFeyA

No comments:

Post a Comment