जीवनसाथी की समय-समय पर करें प्रशंसा
ऑफिस और घर में संतुलन बनाते-बनाते क्या आपको भी अपने पार्टनर के लिए वक्त नहीं मिलता। लेकिन थोड़ा समय निकालकर अपने साथी की तारीफ जरूर करें। तारीफ करने से रिश्तों में मिठास आती है और आपसी प्यार भी बढ़ता है। तारीफ का असर बहुत गहरा होता है। इससे आपके पार्टनर को लगेगा कि आप उनको कितना चाहते हैं। सराहते हैं। और आप दोनों के बीच कभी कोई गलतफहमी नहीं आएगी।
आई लव यू
अंग्रेजी भाषा की ये तीन शब्द आई, लव और यू, इन तीन अक्षरों में कितनी जान है, इसका महत्व केवल एक सफल आशिक ही जान सकता है। इन शब्दों में आशिक के भावनाओं का इजहार होता है। शादी के बाद अपने पार्टनर को बार-बार आई लव यू कहना न भूलें। इससे आपके पार्टनर की खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा और रिश्ते में मिठास बनी रहेगी। दरअसल, शादीशुदा जीवन में भी प्यार के इजहार की जरूरत पड़ती है ताकि आपके पार्टनर को ऐसा न लगें कि आप उससे अब प्यार नहीं करते हैं। प्यार करने के साथ ही जताना भी होता है। इसलिए, शादी के बाद भी आई लव यू कहना न भूलें।
पार्टनर को सरप्राइज जरूर दें
अपने रिश्ते को जीवंत रखने के लिए जरूरी है कि एक दूसरे को छोटी-छोटी सरप्राइज जरुर दें। ये सरप्राइज कुछ भी हो सकता है चाहे वो पार्टनर के पसंद का खाना बनाना हो या उसके पसंद के फूल लाना। ये सरप्राइज आपके पार्टनर को जरूर खुशी देंगे। क्योंकि छोटी-छोटी खुशी ही एक सफल वैवाहिक जीवन की आधारशिला होती है।
from Rochak Post https://ift.tt/3a6MqDU
No comments:
Post a Comment