Saturday, 21 March 2020

कोरोना वायरस की वजह से लोगों ने लेना शुरू कर दिया तलाक, वजह जानकर उड़ जायेंगे होश


कोरोना जानलेवा वायरस की वजह से जहां एक ओर लोगों की मौत हो रही हैं तो वहीं दूसरी ओर कोरोना वायरस के चलते शादीशुदा जोड़ो के रिश्तों में भी अब तकरार पैदा हो रही है। जी हां क्योंकि चीन का शिचुआन प्रांत में करीब एक महीने में 300 से ज्यादा दंपत्तियों ने तलाक लेने के लिए तैयार हैं जिसके लिए उन्होंने अर्जी भी दाखिल की है।

बढ़ रही है तलाकों की संख्या:

सूत्रों के मुताबिक कोरोना वायरस की वजह से ज्यादातर लोग अपने घरों में कैद हो रखे हैं। इस वजह से पति-पत्नी के बीच आपस में लड़ाई भी खूब हो रही है और आपस के यह झगड़े इस हद तक बढ़ गए हैं कि पति-पत्नी के बीच तलाक लेने की नौबत तक आ गई है।

डाझोऊ इलाके के मैरिज रजिस्ट्री के मैनेजर लु शिजुन ने बताया है कि यही करण है कि काफी सारे कपल्स अपनी शादी तोडऩे के बारे में सोच-विचार कर रहे हैं। इसका असर तलाक के लिए दायर की गई कुछ याचिकाओं में देखने को बखूबी मिला है।

चीन में तलाक लेने वाले लोगों की संख्या दिन-प्रतिदिन इस वजह से बढ़ रही है क्योंकि पिछले कुछ दिनों से पति-पत्नी साथ में पूरा-पूरा दिन घर पर रहने की वजह से उनमें लड़ाई-झगड़े ज्यादा हो रहे हैं। दपंत्ति साथ में कुछ ज्यादा ही समय एक  साथ बिता रहे हैं,जिसका नकारात्मक प्रभाव उनके रिश्तों पर पड़ रहा है।



from Fir Post https://ift.tt/33Bz8g2

No comments:

Post a Comment