Friday, 20 March 2020

कोरोना से बचने के लिए इस बच्ची के जुगाड़ की लोगों ने की जमकर तारीफ


कोरोना वायरस से इस समय पूरी दुनिया ग्रस्ति हो गई है। डॉक्टर्स,नर्सेस और प्रशासन कोरोना वायरस के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। इसमें पूरा सहयोग हर देश के नागरिक दे रहे हैं। देश के हर नागरिक ने अब अपने आपको घरों में लॉकडाउन कर दिया है। साथ ही एक दूसरे से अब लोग सोशल डिस्टेंस बना कर रख रहे हैं।

रविवार को जनता कर्फ्यू का पीएम मोदी ने देश के नागरिकों से पालन करने की अपील की है। लोगों को सजग करते हुए कोरोना से बचने के लिए सोशल मीडिया पर कई वीडियोज वायरल हो रही हैं। इसी बीच एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।


वीडियो में देखा जा सकता है कि लिफ्ट में एक बच्ची ने बहुत ही बेहतरीन जुगाड़ किया है। जिससे कि लिफ्ट के बटन लोग ना छू सकें। इस बच्ची के जुगाड़ की जमकर तारीफ सोशल मीडिया पर लोग कर रहे हैं।

यह बच्ची नोएडा की रहने वाली है जिसने लिफ्ट में यह जुगाड़ किया है। इस बच्ची ने ऐसा इसलिए किया है ताकि लिफ्ट के बटन लोग न छुएं। लिफ्ट के पैनल के ठीक ऊपर बच्ची ने एक थर्माकॉल चिपका दिया है और उसमें टूथपिक्स बहुत सारी लगा दी है।


लिफ्ट के बटन दबाकर लोग इन टूथपिक्स के सहारे अपने आपको कोरोना वायरस के संपर्क से आने से बचा सकते हैं। साथ ही एक छोटा सा डस्टबीन पैनल के नीचे प्लास्टिक का लगाया है। ऐसा इसलिए किया है ताकि लोग यूज की गई टूथपिक्स को डाल दें। ऐसा करने से इधर-उधर फैलेंगी नहीं।



from Rochak Post https://ift.tt/3a8Y0hT

No comments:

Post a Comment