एक दूसरे को दें भरपूर समय
अपने जीवन साथी को भरपूर समय दें। यह रिश्तों को मजबूत बनाता है। व्यस्ताओं के बीच में भी जब भी मौका मिले तो इसका भरपूर आनंद उठाना चाहिए। समय की कमी रिश्तों में दूरी पैदा करती है।
जमकर करें बातें
संवाद की प्रक्रिया पति और पत्नी के रिश्ते को वायु प्रदान करती है। जीवन के जीने के लिए जो महत्व वायु का है वही महत्व इस रिश्ते में संवाद का है। यनि खूब बातें करें, इससे विचार विकसित होंगे। एक दूसरे को समझने और जानने का ललक पैदा होगी। सकारात्मक बातें करें। संवाद सार्थक और जीवन उपयोगी होना चाहिए। संवाद में मर्यादा और एक दूसरे के सम्मान का पूरा ध्यान रखें।
एक दूसरे का सम्मान करें
इस रिश्ते में सम्मान की बहुत बड़ी भूमिका है। ध्यान रहे पति और पत्नी का सम्मान अलग अलग नहीं होता है। जब सम्मान को लेकर एक दूसरे में प्रतिस्पर्धा की भावना जाग्रत हो जाती है तो रिश्ते में कमजोरी झलकनी लगती है। इस स्थिति से बचें।
धोखा न दें और झूठ न बोलें
इस रिश्ते में पति और पत्नी को एक दूसरे से धोखा नहीं देना चाहिए। कुछ ऐसा नहीं करना चाहिए जिससे स्वयं की नजरों में भी गिरने की स्थिति बने। गलती स्वीकार करें। गलती को दोहराएं नहीं। धोखा और झूठ किसी भी रिश्ते के लिए सबसे खतरनाक चीजें हैं।
from Rochak Post https://ift.tt/2YWTDn6
No comments:
Post a Comment