Tuesday, 12 May 2020

अगर इंसान को आता है ज्यादा गुस्सा तो इस ऊँगली में पहननी चाहिए अंगूठी


ज्योतिषीय मान्यताओं के अनुसार चांदी नौ ग्रहों में शुक्र और चंद्रमा से जुड़ा हुआ धातु है। इसी के साथ कहते हैं कि चांदी भगवान शिव के नेत्रों से उत्पन्न हुआ था इसलिए जहां चांदी होता है वहां वैभव और संपन्नता की कोई कमी नहीं होती है।

चांदी की अंगूठी से फायदे:

# अगर दाहिने हाथ की कनिष्ठा ऊँगली में चांदी की अंगूठी पहन ली जाए तो शुक्र ग्रह और चंद्रमा शुभ परिणाम देते हैं। ऐसा करने से खूबसूरती में निखार आता है।

# कनिष्ठा उंगली में चांदी की अंगूठी पहनने से मस्तिष्क शांत रहता है इसी के साथ गुस्सा कम होता जाता है। जिनका कमजोर चंद्रमा होता है उन्हें चांदी की अभिमंत्रित अंगूठी पहननी चाहिए।

# कफ, ऑर्थराइटिस, जोड़ो या हड्डियों से जुड़ी कोई भी समस्या है तो चांदी की अंगूठी फायदा देती है इस कारण इसे पहनना चाहिए।

# अगर शरीर में वात, कफ और पित्त तीनों का संतुलन बनाना है तो चांदी पहने और जिन्हें बोलने में दिक्कत या हकलाहट जैसी समस्या होती है उन्हें चांदी की अंगूठी जरूर पहनना चाहिए।


from Fir Post https://ift.tt/2T15GMr

No comments:

Post a Comment