Sunday, 28 June 2020

10 साल में कितना बदल गया हमारा सूरज, NASA ने वीडियो शेयर कर दिखाया अद्भुत नजारा


अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा ने बुधवार को सूर्य के दस साल का एक वीडियो जारी किया। एजेंसी के मुताबिक उसके सोलर डायनेमिक्स ऑब्जर्वेटरी ने पूरे एक दशक तक लगातार सूर्य को अपने कैमरे में कैद किया। इस दौरान इस ऑब्जर्वेटरी ने कई सारी महत्वपूर्ण जानकारियां इकठ्ठा की। ऐसी ही कुछ दिलचस्प जानकारियां नासा ने साझा की हैं।

नासा की इस सोलर ऑब्जर्वेटरी ने लगातार एक दशक तक सूर्य को देखा, इस दौरान उसने सूर्य की 45 करोड़ उच्च-रिज़ॉल्यूशन वाली तस्वीरें ली, दो करोड़ गीगाबाइट डेटा एकत्र किया। नासा के मुताबिक, 'इस जानकारी ने हमारे निकटतम तारे के कामकाज के बारे में अनगिनत नई खोजों के साथ यह भी जानने में मदद किया कि यह सौर प्रणाली को प्रभावित करता है।'

कई सारे उन्नत उपकरणों की मदद से सौर डायनेमिक्स ऑब्जर्वेटरी ने प्रत्येक 0.75 सेकंड में सूर्य की एक तस्वीर को कैद करती रही। वायुमंडलीय इमेजिंग असेंबली (एआईए) उपकरण ने अकेले प्रकाश के 10 अलग-अलग तरंग दैर्ध्य पर हर 12 सेकंड में तस्वीरों को कैद करता रहा। 

यह 10 साल का टाइम लैप्स वीडियो उन तस्वीरों का समूह है जो 17.1 नैनोमीटर के तरंग दैर्ध्य पर ली गई हैं। एक अति पराबैंगनी तरंगदैर्ध्य से ली गई ये तस्वीरें सूर्य की सबसे बाहरी वायुमंडलीय परत को दर्शाता है।



from Rochak Post https://ift.tt/2NzBmp0

1 comment:

  1. very good e-cigarette site, There are many types of e-cigarettes in it,such asairistech
    vapefly
    ofrf
    wotofo

    ReplyDelete