वैश्विक पीसी ब्रांड एसर ने सोमवार को भारत में 9,999 रुपये की शुरुआती कीमत में चार जीबी रैम (आठ जीबी तक एक्सपेंडेबल) के साथ नवीनतम इंटेल डुअल कोर/क्वाड-कोर प्रोसेसर द्वारा संचालित किफायती एसर वेरिटॉन एन सीरीज पीसी लॉन्च किया है।
नई वेरिटॉन एन सीरीज माइक्रोसॉफ्ट विंडोज-10 के साथ आती है। इसमें बेहतर वायरलेस कनेक्टिविटी के साथ-साथ सिक्योरिटी और मैनेजबिलिटी फीचर्स भी हैं।
एसर इंडिया में वाणिज्यिक व्यवसाय समूह के प्रमुख सुधीर गोयल ने एक बयान में कहा, "उत्पादकता में न्यूनतम नुकसान और कार्यबल के साथ तत्काल टास्क निभाने के लिए एसर इंडिया ने इस उत्पाद को लॉन्च किया है, जो कार्य के लिए तैयार है और यह अधिक उत्तरदायी और तेज कंप्यूटिंग अनुभव प्रदान करता है।"
उत्पादकता बढ़ाने के लिए पीसी दो डिस्प्ले तक सपोर्ट करता है। इसके साथ ही इसमें हाई-स्पीड डेटा ट्रांसफर और अपनी श्रेणी में सर्वोत्तम कनेक्टिविटी के लिए कम से कम दो यूएसबी 3.1 जेनरेशन-1 के साथ छह यूएसबी पोर्ट भी दिए गए हैं।
from Fir Post https://ift.tt/2MW2j6e
No comments:
Post a Comment