प्यार की जरूरत हर इंसान को होती है। जीवन जीने के लिए एक जीवन साथी की जरूरत पड़ती है। पहली बार प्यार होना जिंदगी का सबसे खूबसूरत अहसास है लेकिन पहला होने पर कुछ सावधानियाँ भी बरतनी चाहिए। जिससे आपका ये खूबसूरत अहसास हमेशा आपके साथ बना रहे हम आपको बताते है की कोनसी बाते है जो आपको अपने अपने प्यार से दूर कर सकती है।
रिश्ते में इन बातों का रखें खास ख्याल:
आप अपने पहले पैर को थोड़ा स्पेस दे खासकर लड़के इस बात का ध्यान रखे की वो हर बार लड़की के पीछे लगे रहते है लड़की जहां जाती है बस उसे ही पाती है ऐसा करने से वो आपसे इर्रिटेड भी हो सकती है।
हर समय उसके साथ फ़ोन पर ना लगे रहे शुरू शुरू में ये बात उसको अच्छी लगती है लें बाद में ये चीजे उसे बोर कर सकती है।
प्यार होने पर एटोमेटिक पजेसिव की फीलिंग आने लग जाती है मन में ज्यादा पजेसिव होना आपके लिए भारी पड़ सकता है आपका प्यार उसे बंधन न लगने लग जाए इससे आपका रिश्ता टूट सकता है।
हर वक्त अपने पार्टनर को घूरना भी उसे बुरा लगा सकता है क्योंकि कभी कोई ऐसी परस्तिथि हो जहां उसे आप घूरते रहना पसंद नहीं आये क्योंकि शायद वो अपने रिश्ते के बारे में किसी को बताना नहीं चाहती हो।
from Fir Post https://ift.tt/2ZbEeOA
No comments:
Post a Comment