जब हम किसी के साथ प्यार में होते हैं तो सारी तकलीफों और परेशानियों को भूल जाते हैं, लेकिन हर रिश्ते में प्यार के साथ तकरार भी होती है और हर रिलेशनशिप में उतार-चढ़ाव का समय आता है। कुछ बातों को लेकर कपल्स में झगड़ा होने लगता है, जिससे रिश्ते में कड़वाहट आ जाती है, लेकिन कुछ बातों को ध्यान में रखकर आप अपने रिश्ते में पहले जैसी मिठास घोल सकती हैं।
किसी भी रिश्तें में सम्मान होना बहुत जरूरी होता है। जानबूझकर आप अपने पार्टनर की इनसल्ट नहीं करेंगी, लेकिन कभी-कभी जाने -नजाने आप किसी के सामने ऐसा बात कह देती हैं, जिससे आपके पार्टनर को बुरा लग सकता है या आपका हर जगह बहुत ही कैजुअल रवैया पार्टनर को पसंद न आए और उनको लगे कि आप उन्हें कोई अहमियत नहीं देती हैं। इसलिए किसी के सामने खासकर अपने और पार्टनर के दोस्तों के सामने कोई भी बात बोलते समय या मजाक करते समय ध्यान रखें। कई भी ऐसी बात न कहें कि आपके पार्टनर को लगे कि आप उनका सम्मान नहीं करती हैं या उनकी अहमियत नहीं समझती हैं।
जब किसी रिश्ते की शुरुआत होती है तो कपल्स एक दूसरे की बहुत केयर करते हैं, लेकिन जब रिलेशनशिप को एक वक्त गुजर जाता है तो हम पार्टनर को लेकर निश्चित हो जाते हैं या काम की वजह से उनकी केयर करना कम कर देते हैं, जिससे रिश्तें में रुखापन आ जाता है। अगर आप अपने पार्टनर का हाल-चाल पूछते हैं या उनकी केयर करते हैं तो उनको अच्छा फील होता है और रिश्ते में गर्माहट बनी रहती है। पार्टनर के साथ उनके परिवार के सदस्यों का ध्यान रखने से भी आपके पार्टनर को खुशी मिलती है और आपकी बॉन्डिंग मजबूत होती है।
हर रिश्ते में स्पेस होना बहुत जरूरी होता है नहीं तो उस रिश्ते में घुटन सी महसूस होने लगती है। एक दूसरे की केयर उन पर अधिकार दिखाना कपल्स को अच्छा लगता है, लेकिन कभी-कभी हम केयर करते-करते बहुत ज्यादा पजेसिव हो जाते हैं। क्योंकि केयर या अधिकार जताना भी एक लिमिट तक अच्छा लगता है बात-बात पर रोकना टोकना, अपने पार्टनर के फोन चेक करना आपके रिश्ते को खराब कर सकता है। काम की जगह पर या दोस्तों के साथ खासकर फिमेल फ्रेंड्स के साथ उन्हें असहज महसूस हो सकता है। इससे आपके रिश्ते में अलगाव हो सकता है।
हर किसी का अपना एक नजरिया होता है किसी चीज को लेकर कपल्स के विचार एक दूसरे से नहीं मिलते हैं। ऐसे में बात-बात पर शिकायत करना अच्छा नहीं रहता है। हो सकता है कि कुछ मामलो में उनका नजरिया कुछ अलग हो। पार्टनर के पॉइंट को समझने की भी कोशिश करें और उनके विचारों को भी अहमियत दें, जिससे रिश्तें में संतुलन बना रहे।
from Rochak Post https://ift.tt/3icLW3m
No comments:
Post a Comment