Sunday, 28 June 2020

संबंध बनाने के लिए लड़के-लड़कियां स्कूल लाइफ से ढूंढने लगते है पार्टनर, जानिए वजह


वैसे तो भारत में सेक्स के विषय में बात करना किसी अपराध से कम नहीं है, लेकिन फिर भी यह इंसानों की आवश्यकताओं में से एक है। सभी की जिन्दगी में एक समय ऐसा आता ही है, जब वह सेक्स के लिए तड़पता है। अगर वह शादीशुदा है तो उसके पास पार्टनर है लेकिन अगर वह अनमैरिड है तो उसे अपनी ये तड़प दबाकर रखनी पड़ती है।

ढूंढने लगते है पार्टनर:

आज के समय में युवाओं की लाइफ इतनी तेज हो गई है कि वे स्कूल के समय में ही पार्टनर ढूढना शुरू कर देते हैं और उनकी ये तलाश कॉलेज में भी जारी रहती है। केवल इतना ही नहीं, इस दौरान अगर उन्हें पार्टनर मिल जाता है तो वे सेक्स करने से भी गुरेज नहीं करते है।


केवल लड़के ही नहीं, इस मामले में लड़कियां भी आगे रहती हैं, यह उनके सेक्स की तड़प ही होती है है, जिसकी वजह से वह अपने नए ब्वायफ्रेंड के साथ तुरंत इंटिमेट होने के लिए तैयार हो जाती हैं। फिर चाहे उस पार्टनर से उनकी शादी हो या न हो।




from Fir Post https://ift.tt/3dBbx2E

No comments:

Post a Comment