मिस्त्र की एक हाई प्रोफाइल बेली डांसर सामा एल-मैसी को सोशल मीडिया पर अनैतिक और उत्तेजित वीडियो पोस्ट करना भारी पड़ा। काहिरा की कोर्ट ने उनपर लोगों को दुर्व्यवहार और अनैतिकता के लिए उकसाने के आरोप में तीन साल जेल की सजा और 30 हजार पाउंड (करीब 14 लाख रुपये) का जुर्माना लगाया है।
अल-मैसी को अप्रैल में सोशल मीडिया पर वीडियो और तस्वीरों की जांच के दौरान गिरफ्तार किया गया था। उन्होंने अपने वीडियो को लोकप्रिय वीडियो-शेयरिंग प्लेटफॉर्म टिकटॉक पर शेयर किया था जिसमें सार्वजनिक रूप से लोगों की उत्तेजना को बढ़ाने का आरोप लगाया गया था।
वहीं 42 वर्षीय बेली डांसर ने इन आरोपों को अस्वीकार करते हुए खुद को निर्दोष बताया। उन्होंने कहा कि फोन से वो वीडियो चोरी कर ली गई थी और बिना सहमति के साझा की गई थी।
काहिरा के अदालत ने शनिवार को फैसला सुनाते हुए कहा कि उसने "अनैतिकता" फैलाने के उद्देश्य से सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया। दोषी ने मिस्र में परिवार के सिद्धांतों और मूल्यों का उल्लंघन किया था।
वहीं कोर्ट के इस फैसले को लेकर वहां के एक संसद सदस्य जॉन तलाट ने कहा, "स्वतंत्रता और भ्रामकता के बीच बहुत बड़ा अंतर है। एल-मैसी और अन्य महिलाएं सोशल मीडिया पर वीडियो डालकर पारिवारिक मूल्यों को बर्बाद कर रही थीं जो संविधान के खिलाफ है।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Rochak Post https://ift.tt/3iaXi82
No comments:
Post a Comment