लेकिन वहीं दूसरे शोध में यह बताया गया है कि लड़कियां बिना शादी के ही अधिक खुश रहती है। जिसका कारण उसकी स्वतंत्रता है। वह अपने इच्छा की पूर्ति के लिए कुछ भी कर सकती है। उसे किसी दूसरे पर निर्भर नहीं रहना पड़ता। वहीं जब वह शादी शुदा हो जाती है तो उसे अपने पति पर निर्भर रहना पड़ता है। जब वह मां बन जाती हैं तो उसे अपने बच्चे के पालन पोषण और भविष्य की चिंता होने लगती है। जिससे वह अपने आपको खुश महसूस नहीं कर पाती।
इस शोध में कुछ महिलाओं का चयन किया गया जो शादी शुदा है और कुंवारी है। जब दोनों के खुशी के पैमाने को मापा गया तो जो परिणाम आया वह काफी चौंकानेवाला था। वह यह कि लड़किया बिना ब्याहे ही अपने आपको अधिक खुशी महसूस करती है। भला शोध कुछ भी कहें, लेकिन ऐसा माना जाता है कि लड़कियां अपने आपको शादी के बंधन एवं मातृत्व अवस्था में अपने आपको अधिक खुश महसूस करती है।
from Rochak Post https://ift.tt/2N2hhaH
No comments:
Post a Comment