हर व्यक्ति अपने जन्म के साथ मौत की तारीख भी लिखवा कर लाता है और यमदूत उस निश्चित समय पर आकर व्यक्ति के प्राण लेकर चले जाते हैं। जीवन और मृत्यु के बीच का यह रहस्य अक्सर मन में तरह-तरह के सवाल पैदा करते रहते हैं और हम सोचते हैं कि जाने कब तक जिएंगे और कब मृत्यु होगी। उंगली से शरीर को नापने के लिए सभी उंगलियों को एक साथ मिलाकर सिर से लेकर पैर तक नापें।
कितने साल की हैं आपकी उम्र:
भविष्य पुराण के अनुसार अपनी उंगलियों से जो व्यक्ति एक सौ आठ यानी चार हाथ बारह उंगली का होता है वह उम्र के मामले में भग्याशाली होता है यानी दीघायु होता है।
जिन व्यक्तियों का शरीर उंगली से नापने पर सौ उंगली होता है। वह मध्यम आयु वाले और मध्यम जीवन जीने वाले होते हैं।
नब्बे और इससे कम उंगली का होना आयु के लिए अच्छा नहीं माना जाता है। ऐसा व्यक्ति औसत जीवन जीता है।
from Fir Post https://ift.tt/2YGvTDa
No comments:
Post a Comment