Monday, 15 June 2020

अपनी पार्टनर से नहीं होना चाहते है कभी अलग तो ज़रूर करें ये काम


प्यार जन्म-जन्म का रिश्ता है जिसे एक बार बन जाये तो मौत ही जुदा कर सकती है। जब दो लोग एक-दूसरे से रिलेशन में आते हैं तो तो एक-दूसरे से कई सारी उम्मीदें करने लगते हैं, लेकिन कई बार इन उम्मीदों के पूरा न होने पर रिश्तों में दरार आना शुरू हो जाती है। ऐसे में रिश्ते को मजबूत बनाए रखने के लिए जरूरी है कि दोनों ही एक दूसरे को खुश करने की कोशिश करते रहें, ताकि आपके रिश्ते में फ्रेशनेस बरकरार रहे।

ऐसे बनाएं रिश्ते को मजबूत:

# अपने पार्टनर को स्पेस दें। हर व्यक्त‍ि की जरूरत होती है। अपना निजी समय न मिलने की स्थि‍ति में आपका पार्टनर चिड़चिड़ा भी हो सकता है, जो किसी भी रिश्ते में दरार डाल सकता है।


# हर रोज एक ही तरह की दिनचर्या से लाइफ बोरिंग हो सकती है। ऐसे में दोनों को एक दूसरे के लिए हर रोज कुछ नया करने की कोशिश करनी चाहिए।

# एक अच्छे रिश्ते के लिए जरूरी है कि रिश्ते में बंधे दोनों लोग एक दूसरे के साथ ज्यादा से ज्यादा क्वॉलिटी टाइम बिताएं।


# आप दोनों साथ बैठकर आपकी पहली मीटिंग, पहली डेट, पहला प्रपोजल और उन तमाम बातों का जिक्र करते रहें, जो आपने इस रिश्ते को शुरू करने से पहले की थीं। इससे आपके रिश्ते में प्यार बना रहेगा।


from Fir Post https://ift.tt/3hqRnLX

No comments:

Post a Comment