Saturday, 27 June 2020

लड़के जरा संभल कर! जानिए आखिर 'डेट' पर क्यों जाती हैं लड़कियां!


महिला हो या पुरुष जब बात रिलेशनशिप की आती है तो वे एक दूसरे को अच्छी तरह जानकर ही कोई नया रिश्ता शुरु करना चाहते हैं। इसके लिए एक बेहतरीन तरीका है डेट पर जाना। डेट पर जाने का मतलब है कि दो लोग एक साथ खाने पर बैठे और कुछ वक्त साथ बिताते हुए एक दूसरे को जानने की कोशिश कर सके। लेकिन आप ये जानकर चौंक जाएंगे कि बहुत सारी महिलाएं डेट पर केवल इसलिए जाती हैं ताकि वो मुफ्त में अच्छा खाना खा सकें।


अजुसा पेसिफिक युनिवर्सिटी द्वारा किए एक शोध में पता चला है कि बहुत सी महिलाओं ने इस बात को स्वीकारा है कि वे डेट पर केवल इसलिए जाती है ताकि मुफ्त में खाना खा सकें। अगर कोई नया रेस्टोरेंट खुला हो तो वहां का खाना टेस्ट करने का ये एक बढ़िया तरीका है। उन्होंने माना कि डेट पर जाने का मकसद ज्यादातर रोमांस या फिर इमोशनल नजदीकियां नहीं होती है।


सोसायटी फॉर पर्सनैलिटी एंड सोशल साइकॉलोजी जर्नल में छपी इस शोध में बताया गया कि ये सर्वे महिलाओं के दो अलग अलग ग्रुप पर किया गया था। पहले ग्रुप की 820 महिलाओं पर किए शोध में उनसे संबंधों को लेकर कई सारे सवाल पूछे गए। पर जब सवाल डेट पर खाना खाने का हुआ तो 23 प्रतिशत महिलाओं ने माना कि वो खाना खाने ही डेट पर जाती हैं क्योंकि एक मुलाकात में किसी को ठीक से जानना मुश्किल है, इसलिए रोमांटिक रिश्ते का तो सवाल ही पैदा नहीं होता है।


जबकि दूसरे समूह की 357 महिलाओं पर किए गए सर्वे में 33 प्रतिशत महिलाओं ने माना कि डिनर या लंच एक वजह हो सकती है उनके डेट पर जाने की। इन महिलाओं ने माना कि उनके डेट पर जाने की वजह कभी भावनात्मक नहीं होती है।


from Rochak Post https://ift.tt/31muqUA

No comments:

Post a Comment