आजकल महिलाओं को कई समस्याएं होती है। बांझपन की समस्या किसी भी महिला के लिए एक श्राप के जैसे हो सकती है इसको दूर करने के लिए आज हम आपको कुछ घरेलू उपाय बताते हैं जिनको अपनाकर शायद आपकी समस्या खत्म हो जाए।
अपनाएं ये घरेलू नुस्खे:
# एक चम्मच फलघृत को सुबह-शाम दूध के साथ सेवन करें अगर मासिक धर्म की समस्या है तो दशमूल काढ़ा दशमूलारिष्ट को नियमित रूप से प्रयोग करें।
# सौ सौ ग्राम शिवलिंगी बीज पुत्रजीवक गिरी को पीसकर पाउडर बना लें 1 ग्राम सुबह-सुबह दूध के साथ सेवन करें।
# मासिक धर्म की शिकायत से आपको बांझपन की समस्या है तो पतंजलि की दवा दशमूल क्वाथ का प्रयोग अवश्य करें यह बाबा रामदेव बांझपन का घरेलू इलाज है।
# लौकी का रस उसमें पांच से सात पत्ते शीशम के डाल ले और पारीक पीस लें और लौकी के रस में मिलाएं अब रोजाना सुबह खाली पेट करने से ब्लीडिंग की समस्या ठीक हो जाएगी और बांझपन से भी छुटकारा मिलेगा।
फोलिक एसिड गर्मियों में होने वाली समस्या को ठीक करने में मदद करता है यह स्त्रीबीजजनन की प्रक्रयाओं को सुचारु रूप से होने में मदद करता है।
from Fir Post https://ift.tt/3i9O7F9
No comments:
Post a Comment