Thursday 17 December 2020

आधार कार्ड में करवाना है बदलाव, तो पहले ही जानिए कितना लगेगा चार्ज


 आधार कार्ड आज हर भारतवासी के लिए बहुत अहम दस्तवावेज बन गया है। आज आधार की जरूर तकरीबन हर छोटे-बड़े काम में पड़ती है। बैंक में अकाउंट खुलवाने, पैन कार्ड बनवाने या फिर मोबाइल नंबर वेरिफिकेशन से लेकर विभिन्न छोटी-बड़ी सरकारी योजनाओं का लाभ आधार के जरिए आसानी से उठाया जा सकता है। लेकिन अगर आपके आधार कार्ड में मामूली गलती भी है तो हो सकता है कि आपको परेशानी का सामना करना पड़े। 


अगर आपके आधार कार्ड में गलती है या भी फिर कुछ सुधार करवाना है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। महत्वपूर्ण दस्तावेजों के जरिए वेरिफिकेशन करवाकर आप अपने आधार कार्ड को अपडेट करवा सकते हैं। आइए आपको बताया है  Aadhaar Enrolment और Aadhaar Update Centers पर विभिन्न सेवाओं के लिए कितना चार्ज लिया जाता है।

  1. आधार कार्ड के लिए पंजीकरण Aadhaar Enrolment- फ्री सेवा
  2. जरूरी बायोमेट्रिक अपडेट (डेमोग्राफी अपडेट सहित) Mandatory Biometric Update- फ्री सेवा
  3. बायोमेट्रिक अपडेट (डेमोग्राफी अपडेट सहित या इसके बिना) Biometric Update - ₹100
  4. डेमोग्राफिक अपडेट Demographic Update -  ₹50
  5. ई-आधार डाउनलोड और ए4 शीट पर कलर प्रिंट (e-Aadhaar download and color print on A4 Sheet) - ₹50
  6. आप अपने आधार कार्ड में पता ऑनलाइन माध्यम से अपडेट कर सकते हैं। इसका कोई शुल्क नहीं लिया जाता।


from Rochak Post https://ift.tt/3p4mwYi

No comments:

Post a Comment