Thursday 10 December 2020

भूलने की समस्या से परेशान हैं तो ऐसे करें उपचार


आजकल कई लोगों में भूलने की बीमारी पाई जाती है। काम के दबाव और तनाव के चलते यह परेशानी आम होने लगी है। आप इन बिंदुओं पर पे्रशर देकर इस परेशानी से निजात पा सकते हैं।

आज की बेहद व्यस्त दिनचर्या के कारण आदमी तनाव और दबाव में अपनी जिंदगी गुजारने लगा है। ऐसे में लोगों में भूलने की परेशानी ज्यादा देखने को मिल रही है। भूलना या याद न रहना मानसिक तनाव, सिर में चोट, लम्बी बीमारी, कमजोर खानपान के कारण होता है। इन सबका दुष्प्रभाव हमारे मस्तिष्क पर पड़ता है, इससे हमारे शरीर की पिट्यूटरी ग्रंथि पर प्रभाव पड़ता है और इस वजह से अन्य ग्रंथियां भी प्रभावित होती हैं।

थायराइड ग्रंथि, पैरा थाइराइड ग्रंथि और उससे जुड़े ऑर्गेन पर दुष्प्रभाव पड़ता है और इस तरह भूलने की बीमारी की शुरुआत होती है। कई बार यह परेशानी बड़ा रूप ले लेती है। हाथ-पैर के ऊपर बताए गए बिंदुओं पर दिन में तीन-चार बार प्रेशर डालकर इस परेशानी से छुटकारा पाया जा सकता है।


from Rochak Post https://ift.tt/39Wg2Xd

No comments:

Post a Comment