महिलाएं अपने निजी अंगों की समस्याओं से परेशान रहती है। महिलाओं के शरीर का सबसे नाजुक और संवेदनशील हिस्सा वजाइना होता है। हल्की सी भी गलती के वजह से महिलाओं को योनि और वजाइना से जुड़ी कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
हो सकती है ये गंभीर समस्याएं:
वजाइना दाद: जननांग दाद एक यौन संचारित रोग है। यह आमतौर पर जलन, दर्दनाक घाव, खुजली और अक्सर किसी कीट-कीटाणुओं के काटने के वजह से भी हो सकता है।
बर्थोलिनिटिस: वजाइना के दोनों तरफ मौजूद होने वाले ग्लैंड्स के ब्लोक हो जाने की अवस्था में यह कंडीशन होती है जिसे बर्थोलिन सिस्ट या बर्थोलिनिटिस कहते हैं।
सिरिनगोमा: जब वजाइना के हिस्से में आपके स्वेट डक्ट्स या पसीना निकालने वाली नलिकाएं बंद हो जाती हैं तो वजाइना के आसपास छोटे-छोटे बंप हो जाते हैं।
from Fir Post https://ift.tt/3qwQyWq
No comments:
Post a Comment