Wednesday, 28 July 2021

ज्योतिष के अनुसार जूतों के टूटने से भी जुड़ा है बड़ा रहस्य, होता है बड़ा संकेत

ज्योतिष के अनुसार बार-बार जूते-चप्पल चोरी होना या खो जाना भी कुछ इशारा करता है। इनके खोने पर आर्थिक हानि तो होती है, साथ ही यह शनि दोष की संभावना को भी व्यक्त करता है।  क्या आप जानते हैं कि हमारे शरीर में शनि का वास पैरों में होता है। 

जूतों के टूटने से भी जुड़ा है बड़ा रहस्य

कुंडली में जब शनि अशुभ स्थिति में होता है तो इस प्रकार जूते-चप्पल टूट जाते हैं। पैरों का प्रतिनिधित्व करने वाला शनि अपना अशुभ प्रभाव दिखाने के लिए ऐसा करवाता है। जब ज्यादातर ऐसा होने लगे तो समझ जाना चाहिए शनि देव आपकी बदकिस्मती की ओर इशारा कर रहे हैं।

जब ऐसा बार-बार होने लगे तो शनि संबंधी दोषों को दूर करने के लिए विशेष उपाय करने चाहिए। साथ ही किसी ज्योतिष विशेषज्ञ को कुंडली दिखाकर आवश्यक पूजन आदि करने चाहिए। 

शनि से बचने के लिए सबसे सरल उपाय है कि प्रति शनिवार शनिदेव को तेल चढ़ाएं। एक कटोरी में तेल लेकर उसमें अपना चेहरा देखें और इस तेल को किसी गरीब व्यक्ति को दान करें।



from Fir Post https://ift.tt/3iYHUgj

No comments:

Post a Comment