Sunday, 29 August 2021

राजे का सरकार पर बड़ा आरोप, अघोषित बिजली कटौती से बेहाल हैं शहर और गांव!!

हाल ही में राजस्‍थान में बिजली कटौती चल रही है। राजस्‍थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने गहलोत सरकार पर बिजली कटौती को लेकर निशाना साधा है। उन्‍होंने ने कहा कि सरकार के कुप्रबंधन के कारण प्रदेश में अघोषित बिजली कटौती है। गांवों में ही नहीं बिजली कटौती से शहरों में भी लोग परेशान हैं। 

गहराया बिजली का संकट:

वसुंधरा राजे ने कहा कि सबसे बड़ा सूरतगढ़ सुपर थर्मल पॉवर प्लांट ठप हो गया है। वहां कोल रैक नहीं मिलने के कारण 250-250 मेगावाट की सभी 6 इकाइयां बंद हो गई हैं। उन्‍होंने कहा कि सरकार के कुप्रबंधन के कारण प्रदेश में अघोषित बिजली कटौती का संकट खड़ा हो गया है। इसके साथ राजे ने मांग की है कि बिजली नागरिकों की मूलभूत सुविधा है, इसलिए पर्याप्त बिजली उपलब्ध कराई जाए।

राज्य सरकार नहीं की कोयले का भुगतान

बीजेपी की दिग्‍गज नेता और पूर्व मुख्‍यमंत्री राजे ने अपने बयान में कहा कि राज्य सरकार कोयले का भुगतान नहीं कर रही, इसलिए कोयला मिलना बंद हो गया। इससे बिजली उत्पादन खासा प्रभावित हुआ है। जबकि हमारे समय में कोयले का समय पर भुगतान होता था, इसलिए कोयले की कमी नहीं रहती थी।



from Fir Post https://ift.tt/38kcWKI

No comments:

Post a Comment