Thursday, 26 August 2021

कच्चे केले के ये हैं पांच पक्के फायदे, डायबिटीज से भी करता है बचाव


 केला पोषण का भंडार है। केला हर कोई खाना भी पसंद करता है। पका हुआ केला हमारे शरीर को बहुत फायदा करता है। वहीं क्या आपको पता है कि जितना पका हुआ केला फायदा करता है उतना ही कच्चा केला भी आपको कई स्वास्थ्य समस्याओं से बचाता है। कच्चा केला आपको डायबिटीज से भी बचाता है। बता दें कि कच्चे केले में विटामिन B , कार्बोहाइडेट, मैंगनीज होता है, जो आपके शरीर की ज्यादातर जरूरतो को पूरा करता है। चलिए यहां हम आपको बताएंगे कि केले के क्या-क्या फायदे हैं.....

फाइबर से भरपूर है केला
कच्चा केला फाइबर से भरपूर होता है जिससे आपका पाचन सही रहता है। इसके साथ ही कच्चा केला आपके  हृदय की सेहत को भी ठीक रखता है। अगर आपको कब्ज या दस्त की समस्या है तो फाइबर का सेवन करना आपके लिए बहुत आवश्यक हो जाता है।


वजन कम करने में मदद करता है केला
कच्चे केले में अधिक मात्रा फाइबर होता हैं। इतना ही नहीं कच्चा केला खाने से आपको ज्यादा समय तक भूख भी नहीं लगती है। जिसके कारण आपका वजन भी कम हो जाता है इसलिए अगर आपका कभी कुछ चटपटा खाने का मन करे तो कच्चे केले की बनी डिश खा सकते हैं।

विटामिन का स्त्रोत है केला
कच्चे केले में विटामिन्स की भरपूर मात्रा पाई जाती है। इतना ही नहीं कच्चे केले से आपको पोटैशियम के अलावा बहुत सारे विटामिन, मिनरल प्रदान करता है इसके अलावा ये आपको आयरन, फोलेट जैसे विटामिन भी प्रदान करता है।


डायबिटीज में फायदेमंद है केला
कच्चा केला डाइबिटीज में बहुत फायदा करता है इसलिए आप इसे अपनी डाइट में शामिल जरूर कर सकते हैं ।वहीं बता दें कच्चे केले में शुगर लेवल भी कम होता है और इसका ग्लोइसेमिक इंडेक्स भी 30 होता है।जिसके कारण ये आसानी से पच जाता है।


from Rochak Post https://ift.tt/2WuChPR

No comments:

Post a Comment