Monday, 1 November 2021

एक ऐसा देश जहां इतना सस्ता है पेट्रोल की 50 रुपये में फुल हो जाती है कार की टंकी


 देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आग लगी हुई है। यानी इसकी कीमत दिन-ब-दिन बढ़ती चली जा रही है। दिल्ली में पेट्रोल 108.64 रुपये तो मुंबई में 114.44 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। वहीं डीजल के रेट दिल्ली और मुंबई में क्रमश: 97.38 रुपये और 105.45 रुपये प्रति लीटर हो चुके हैं। राजस्थान के श्रीगंगानगर, मध्यप्रदेश के अनूपपुर और बालाघाट समेत देश के कुछेक शहरों में पेट्रोल 120 रुपये प्रति लीटर के करीब बिक रहा है। वहीं दुनिया के कुछ देशों में पेट्रोल-डीजल इससे भी महंगा तो कुछ देशों में बेहद सस्ता मिल रहा है।


सबसे महंगे पेट्रोल की बात करें तो हॉन्गकॉन्ग में यह 2.56 डॉलर यानी 192 रुपये प्रति लीटर से भी महंगा बिक रहा है। ये रेट सितंबर के हैं। इंटरनेशनल साइट globalpetrolprices।com के मुताबिक, नीदरलैंड में पेट्रोल 2.18 डॉलर यानी करीब 163 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, सेंट्रल अफ्रीकन रिपब्लिक में पेट्रोल की कीमत करीब 160 रुपये लीटर है। इजरायल, नॉर्वे, ग्रीस, फिनलैंड, डेनमार्क, आइसलैंड वगैरह देशों में भी पेट्रोल काफी महंगा है।


अब बात करते हैं सस्ते पेट्रोल की। रिपोर्ट्स के अनुसार, दक्षिण अमेरिकी देश वेनेजुएला में सबसे पेट्रोल सबसे सस्ता है। यहां एक लीटर पेट्रोल की कीमत 0.02 डॉलर है। यानी महज 1.50 रुपये में आपको यहां 1 लीटर पेट्रोल मिल जाएगा।


अब सोचिए कि भारत में आपको अपनी गाड़ी की टंकी फुल करवाने में कितने पैसे लगेंगे! अगर आपकी कार के टंकी की कैपिसिटी 30 लीटर की है तो दिल्ली में आपको 3260 रुपये, जबकि मुंबई में 3,434 रुपये देने पड़ेंगे। वहीं वेनेजुएला में 50 रुपये से भी कम में आपके कार की टंकी फुल हो जाएगी।


from Rochak Post https://ift.tt/3ECl4nN

No comments:

Post a Comment