लोग केसर को खूबसूरती निखारने व सेहत संबंधी परेशानियां दूर करने के लिए यूज करते हैं। मगर ज्योतिष व वास्तु के अनुसार इससे कुछ उपाय करके जीवन की परेशानियों से बचा जा सकता है। तो चलिए जानते हैं केसर से जुड़ी वास्तु उपाय...
- घर के मुख्य द्वार पर केसर से गणेश जी का प्रतीक स्वास्तिक बनाएं। इससे घर में मौजूद नकारात्मकता दूर होगी। सुख-समृद्धि व शांति का वास होगा। धन की देवी लक्ष्मी माता वास होने के साथ अन्न व धन की बरकत बनी रहेगी।
- कच्चे दूध में केसर के कुछ धागे मिलाकर भगवान शिव को चढ़ाएं। बाद में उस केसर से अपने माथे पर तिलक लगाएं। आप इसे अपनी गर्दन, जीभ व नाभि पर भी लगा सकते हैं। इस उपाय को लगातार 3 महीने तक हर सोमवार करें। इससे घर में मौजूद तनाव दूर होकर पति-पत्नी के संबंधों में मिठास आएगी।
- अपने कारोबार व व्यापार से जुड़े सबसे जरूरी कागज पर केसर का छिड़काव करें। साथ ही भगवान श्रीगणेश का प्रतीक स्वास्तिक बनाएं। इससे कारोबार व व्यापार संबंधी समस्या दूर होकर तरक्की के रास्ते खुलेंगे।
- सफेद रंग के कपड़े को केसर से रंग दें। फिर इसे अपनी तिजोरी या पैसों की अलमारी में बिछाकर इसपर सारा कीमती सामान रखें। इससे धन की देवी लक्ष्मी की कृपा मिलने से आर्थिक परेशानी दूर होगी। मगर इस बात ध्यान रखें कि इस जगह को गंदा ना होने दें। साथ ही गंदे हाथ लगाने से बचें। साथ ही केसर का दूध, खीर आदि बनाकर हर शुक्रवार को किसी कन्या को खिलाएं।
- कुंडली में बृहस्पति कमजोर होने से घर व कारोबार संबंधी समस्या रहती है। ऐसे में गुरु मजबूत करने के लिए हर बृहस्पतिवार (गुरुवार) को केसर का तिलक माथे पर लगाएं। साथ ही इसका हर धार्मिक कार्यक्रम में प्रयोग करें।
- कुंडली में मंगलदोष होने से जीवन में परेशानियां होती है। इससे बचने के लिए मंगलवार के दिन लाल चंदन के साथ केसर मिलाकर हनुमान जी को तिलक करें। इससे मंगलदोष दूर होकर जीवन में खुशहाली आएगी।
from Fir Post https://ift.tt/3nIIyB7
No comments:
Post a Comment