Thursday, 11 November 2021

लाल मिर्च भी करती है आपका वजन कम, जानिए कैसे करें इसका इस्तेमाल

 जब आती है वज़न घटाने की, तो हम कई तरह की चीज़ों की मदद से वज़न घटाने की कोशिश करते हैं। फिर चाहे कीटो डाइट हो या फिर कोई भी नई डाइट, हम वज़न कम करने के लिए कुछ भी करने की कोशिश करते ही हैं। इसके पीछे वजह ये है कि हम सभी अच्छा दिखना चाहते हैं और उसके लिए जो भी ट्रेंडिंग होता है या कुछ नया भी होता है तो हम वज़न घटाने के लिए उसे अपनाते हैं और बिलकुल भी कतराते नहीं हैं। 


इन डाइट्स के अलावा एक ऐसी चीज़ भी है, जो वज़न घटाने में आपकी मदद कर सकती है। और वह है लाल मिर्च। जी हां आपने बिल्कुल सही पढ़ा। लाल मिर्च खाने से वज़न कम करने में मदद मिलती है। रिसर्च के अनुसार, लाल मिर्च के सेवन से कैलोरी बर्न होती है। रोज़ाना अपने खाने में लाल मिर्च को शामिल करने से वज़न घटाने में मदद होती है। अगर आपको मिर्ची या तीखा खाना पसंद है तो ये लेख आपके काम आएगा। 


लाल मिर्च या काली मिर्च वज़न घटाने के लिए अच्छी मानी जाती है क्योंकि इसका शरीर पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है। एक अध्ययन के अनुसार, जिन लोगों ने अपने आहार में मिर्च को शामिल किया, उनका भोजन खाने के 30 मिनट बाद मेटाबोलिज्म बढ़ा गया। स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार, मिर्च पदार्थ में तीखापन देता है, जिसके वजह से खाने के बाद शरीर में गरमाहट पैदा होती है और जिससे फैट बर्न होता है और आपका वज़न कम होता है।


रिपोर्ट के मुताबिक, लाल मिर्च खाने से लोगों को जल्दी भूख नहीं लगती। यह इसलिए होता है की कैप्सैसिइन आपकी भूख को मार देता है। लाल मिर्च से आपके मेटाबोलिज़्म के साथ मेटाबोलिक रेट को भी बढ़ाती है। जिससे आपको भरपूर एनर्जी मिलती है। जब आपका मेटाबोलिज़्म तेज़ी से काम करता है, तो आपकी एनर्जी लेवल बढ़ती है और फैट बर्न होता है।


from Rochak Post https://ift.tt/3krwgfG

No comments:

Post a Comment