Monday, 28 January 2019

इस जनजाती में शादी होने से पहले कुंवारी लड़कियां नहीं कर सकती यह साधारण काम


शादी विवाह की रश्मे ख़ास होती है और दिलचस्प बात ये है की हर देश प्रदेश में शादी की रश्मे और तरीके अलग होते है ऐसे ही साउथ अफ्रीका के ईथोपिया और सोमालिया के बीचोबीच बसी बस्ती में रहने वाले बोराना जनजाति की युवतियां इसके लिए कुछ अनोखा तरीका अपनाती हैं।


बोराना जनजाति की लड़कियों को उनकी शादी के बाद ही ठीक से बाल बढ़ाने और उसे संवारने का मौका दिया जाता है। सिर्फ इतना ही नहीं यहां के लोग फोटो खिंचवाना भी अच्छा नहीं मानते। इन लोगों का मानना हैं कि ऐसा करने से शरीर में खून की कमी हो जाती है। बोराना जनजाति की लड़कियां अच्छे वर को पाने के लिए शादी होने से पहले तक सिर का एक बड़ा हिस्सा मुंडवा कर रखती हैं।


इस जनजाती के लोगों का मानना है कि इस तरह सिर का बढ़ा हिस्सा मुंडवाने से लड़कियों को अच्छे वर प्राप्त होते हैं। वहीं दूसरी तरफ समाज में तेजी से आ रहे बदलाव के साथ ही इन लोगों में भी बदलाव आ रहा है और अब यह लोग पढ़ाई-लिखाई की तरफ तेजी से बढ़ रहें हैं लेकिन फिर भी इस जनजाति की मान्यताएं किसी को भी चौकाने के लिए काफी है। लेकिन आज भी लोग इन अंधविश्वासो के सहारे जी रहे है।


from Rochak Post http://bit.ly/2TgFBar

No comments:

Post a Comment