सर्दियों का मौसम चल रहा है। आपने कई लोगों के घर में सर्दियों में बचने के लिए हीटर का इस्तेमाल करते हुए देखा होगा। कई लोग सर्द मौसम में हीटर के आगे से हटते ही नहीं है। लेकिन आपको मालूम है कि हीटर का इस्तेमाल करना सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकता है। हीटर का ज्यादा इस्तेमाल शरीर से नमी सोखने का काम करते हैं, जो आगे चल कर काफी नुकसानदायक हो सकता है।
हो सकते है ये नुकशान:
# हवा को बना देता है ड्राई
इलेक्ट्रीक हीटर्स रूम में मौजूद हवा की नमी को सोखकर हवा को ड्राई बना देते हैं। ऐसे में वैसे लोग जो पहले से ही सांस संबंधी किसी तरह की बीमारी से पीड़ित हैं उन्हें दम घुटने की दिक्कत महसूस होने लगती है।
# झुर्रियां भी हो सकती है
हीटर जाड़े में राहत पहुंचाने का काम भले ही करते हों, पर ये त्वचा के लिए नुकसानदायक भी होते हैं। इनके ज्यादा प्रयोग से त्वचा रूखी हो जाती है। ये स्थिति आगे चल कर झुर्रियां बन जाती हैं
# आंखों में खुजली की समस्या
बिजली के हीटर से न सिर्फ आपके कमरे की हवा की नमी को खत्म कर देते है बल्कि आंखों की नमी भी ये छीन लेती है। जिससे ड्राई आई की समस्या भी हो सकती है
from Fir Post http://bit.ly/2My834W


No comments:
Post a Comment