वैसे तो टीनएज लाइफ मौज मस्ती से भरी होती है। इस दौरान आप खुद की तलाश में जुटे रहते हैं। वहीं इस उम्र की लड़कियां अपने लुक्स को लेकर बहुत ज़्यादा कॉन्शियस रहती हैं। वो अपने रोल मॉडल के तौर पर बॉलीवुड या फिर हॉलीवुड के सितारों को चुनती हैं।
इन बातों का रखें ध्यान:
फाउंडेशन का इस्तेमाल
मेकअप के लिए फाउंडेशन लगाने का मन तो आपका ज़रूर करता होगा लेकिन ये बड़ी उम्र की महिलाओं के लिए है। अपनी फ्रेश त्वचा को नेचुरल ही रहने दें और फाउंडेशन के इस्तेमाल से बचें
नेचुरल बाल
पूरे बालों पर कोई नया शेड ना करवाएं, फिलहाल अपने नेचुरल बालों को शो करें। आप अपने बालों की कुछ स्ट्रीक्स को हाईलाइट करवा सकती हैं। बालों के रंग को पूरी तरह से बदल देने पर वो काफी अजीब नज़र आएंगे।
कम मेकअप
आपने देखा होगा कि ज़्यादातर लड़कियां और कई बार तो आपके पसंदीदा स्टार्स भी कम से कम मेकअप करके भी अच्छे लगते हैं। ज़्यादा मेकअप आपको हंसी का पात्र बना सकता है।
कंसीलर
कंसीलर लगाने का बेसिक रूल है कि आप इसे थपकी की तरह अप्लाई करें ना कि रगड़ कर। अगर एक्ने है तो उसके टॉप पर बस इसे हल्के से लगाएं।
from Fir Post http://bit.ly/2CNZEG5




No comments:
Post a Comment