आजकल स्पर्म डोनेशन आजकल एक बहुत सामान्य सा टर्म बन गया है। जिसे सुनने या बोलने में आजकल बिल्कुल भी हिचक महसूस नहीं होती है। स्पर्म डोनेशन की वजह से दुनियाभर में लाखों ऐसे घर है जिनके घर किलकारियां गूंज रही है। कई ऐसे लोग है जो बच्चें की चाह में दर-दर की ठोकरें खा रहे थे। स्पर्म डोनेशन की वजह से ऐसे निसंतान जोड़ों को उम्मीद की नई किरण मिली है और उनकी गोद भरी है।
नहीं कम होती है कमजोरी
सबसे पहली और खास बात कि स्पर्म डोनेट करने से मर्दानगी किसी भी लिहाज से नहीं घटती। बल्कि अगर आप स्पर्म डोनेट करते हैं तो आपके स्पर्म उतनी ही रफ्तार से बढ़ेंगे।
नहीं पड़ता है सेक्स लाइफ पर असर
इससे आपकी सेक्स लाइफ पर कोई बुरा असर नहीं पड़ता। असल में यह कोई गंदी बात नहीं है। स्पर्म डोनेट करना बिलकुल रक्तदान करने जैसा है। इससे आपकी सेक्स लाइफ ज्यों की त्यों रहेगी।
from Fir Post http://bit.ly/2B80k9n




No comments:
Post a Comment