शादी का अपना हर लड़की का होता है। लेकिन आज हम आपको एक ऐसी जगह के बारे में बताने जा रहे हैं जहां पर शादी के कुछ समय के बाद में महिलाओं को अपने शरीर की कीमत बतानी पड़ती है । यहां के लोगों के द्वारा इस परंपरा को काफी सालों से निभाया जा रहा है । आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह गांव अफ्रीका में मौजूद है ।
दुल्हन बता देती है अपने जिस्म की कीमत:
इस गांव के सभी लोग एक ऐसी परंपरा का पलन कर रहे हैं, जिसमे शादी के बाद महिला को अपने शरीर का दाम लगाना पड़ता है ।
शाम होते ही घर से निकल जाती है लड़कियां:
इस गांव की सभी लड़किया शाम मे अपने घर का काम करने के बाद अपने-अपने घरों से निकल जाती है, और फिर गांव मे आने वाले सभी यात्रियों की प्यास भुझाती है । इतना ही नहीं, शादी के बाद में पति खुद अपनी पत्नि के लिए ग्राहक लेकर आता है ।
from Fir Post http://bit.ly/2YYt4LY


No comments:
Post a Comment